avatar
Your name :

or login

Add Song
New comments

All Mohammed Rafi Lyrics (hi) Total 38

Mohammed Rafi - Gulabi Ankhen{Chorus} गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं शराबी ये दिल हो गया सँभालो मुझको, ओ, मेरे यारों सँभलना मुश्किल हो गया {Verse 1} दिल में मेरे ख़्वाब तेरे
Mohammed Rafi - Chand Mera Dil Chandni Ho Tum, Pt. 2{Chorus} चाँद मेरा दिल, चाँदनी हो तुम चाँद से है दूर चाँदनी कहाँ लौट के आना है यहीं तुमको जा रहे हो तुम, जाओ मेरी जाँ {Verse 1} वैसे तो हर क़दम
Mohammed Rafi - Hay Re Insaan Ki Majbooriyaहाय रे, इंसान की मजबूरियाँ हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ पास रहकर भी हैं कितनी दूरियाँ, दूरियाँ हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ कुछ अँधेरे में नज़र आता नहीं कोई तारा राह दिखलाता
Mohammed Rafi - Falak Se Tod Ke Dekho Sitareफ़लक से तोड़कर देखो सितारे लोग लाए हैं मगर मैं वो नहीं लाया जो सारे लोग लाए हैं कोई नज़राना लेकर आया हूँ मैं दीवाना तेरे लिए कोई नज़राना लेकर आया हूँ मैं दीवाना तेरे लिए आज
Mohammed Rafi - Aese To Na Dekho{Chorus} ऐसे तो ना देखो कि हमको नशा हो जाए ऐसे तो ना देखो... ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए ख़ूबसूरत सी कोई हमसे ख़ता हो जाए ऐसे तो ना देखो... {Verse
Mohammed Rafi - Kahin Bekhayal Hokar{Chorus} कहीं बेख़याल होकर यूँ ही छू लिया किसी ने कहीं बेख़याल होकर यूँ ही छू लिया किसी ने कई ख़्वाब देख डाले यहाँ मेरी बेख़ुदी ने कहीं बेख़याल होकर... {Verse
Mohammed Rafi - Yeh Diwane Ki Zid Haiक़ज़ा ज़ालिम सही, ये ज़ुल्म वो भी कर नहीं सकती जहाँ में क़ैस ज़िंदा हैतो लैला मर नहीं सकती ये दावा आज, ये दावा आज... ये दावा आज दुनिया-भर से मनवाने की ख़ातिर आ ये दावा आज दुनिया-भर से
Mohammed Rafi - Main Yeh Sochkar Uske Dar Se Uthaमैं ये सोचकर उसके दर से उठा था कि वो रोक लेगी, मना लेगी मुझको हवाओं में लहराता आता था दामन कि दामन पकड़ कर बिठा लेगी मुझको क़दम ऐसे अंदाज़ से उठ रहे थे कि आवाज़ देकर बुला
Mohammed Rafi - Masti Mein Chhed Ke Taraneमस्ती में छेड़ के तराना कोई दिल का आज लुटाएगा ख़ज़ाना कोई दिल का मस्ती में छेड़ के तराना कोई दिल का आज लुटाएगा ख़ज़ाना कोई दिल का प्यार बहलता नहीं बहलाने से प्यार बहलता नहीं
Mohammed Rafi - Tere Dar Pe Aaya Hoonतेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के जाऊँगा झोली भर के जाऊँगा या मर के जाऊँगा मैं तेरे दर पे आया हूँ, कुछ कर के
Mohammed Rafi - Mohabbat Choome Jinke Haathमोहब्बत चूमे जिनके हाथ जवानी पाँव पड़े दिन-रात सुने फिर, हाय सुने फिर, हाय, वो किस की बात, हो-हो मोहब्बत चूमे जिनके हाथ जवानी पाँव पड़े दिन-रात सुने फिर, हाय
Mohammed Rafi - Dil Mein Chhupa Ke Pyar Ka Toofan{Intro} दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले हम आज अपनी मौत का सामान ले चले मौत का सामान ले चले दिल में छुपा के प्यार का तूफ़ान ले चले {Verse 1}
Mohammed Rafi - Maan Mera Ehsan Are Nadaanमान मेरा एहसान अरे, नादान के मैंने तुझसे किया है प्यार मैंने तुझसे किया है प्यार मेरी नज़र की धूप ना भरती रूप तो होता हुस्न तेरा बेकार मैंने तुझसे किया है प्यार
Mohammed Rafi - Hoke Majboor Mujheहोके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा ज़हर चुपके से दवा जान के खाया होगा होके मजबूर, मुझे उसने भुलाया होगा होके मजबूर, मुझे दिल ने ऐसे भी
Mohammed Rafi - Ab Tumhare Hawale Vatan Sathiyonकर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन
Mohammed Rafi - Ram Tu Sabka Rakhwalaराम तू सबका रखवाला राम तू सबका रखवाला जब-जब भी ये मन घबराया जब-जब भी ये मन घबराया तूने आन सँभाला हो, राम तू सबका रखवाला सूने आँगन द्वार सजा दे सूने आँगन द्वार
Mohammed Rafi - Jab Se Ankhen Ho Gai Tumse Charजब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर क़दम-क़दम पर मचल रहा है प्यार इस धरती पर जब से आँखें हो गईं तुम से चार इस धरती पर जब-जब देखूँ
Mohammed Rafi - Khuda Bhi Aasman Seखुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा "मेरे महबूब को किसने बनाया?" सोचता होगा खुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा "मेरे
Mohammed Rafi - Tu Is Tarah Se Mere Zindagi Mainतू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है जहाँ भी जाऊँ, ये लगता है तेरी महफ़िल है तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी में शामिल है ये आसमान, ये बादल,
Mohammed Rafi - Jab Dil Se Dil Takrata Haiजब दिल से दिल टकराता है जब दिल से दिल टकराता है मत पूछिए, क्या हो जाता है झुकती है नज़र, रूकती है ज़ुबाँ माथे पे पसीना आता है जब दिल से दिल टकराता है देखा था
Mohammed Rafi - Mere Pairon Mein Ghunghrooदिल पाया अलबेला मैंने तबियत मेरी रँगीली, हाय आज ख़ुशी में मैंने भैया थोड़ी सी भँग पी ली हाय, मेरे पैरों में, हाय मेरे पैरों में घुँघरू बँधा दे तो फिर मेरी चाल देख
Mohammed Rafi - Ishq Deewana Husn Bhi Ghayalइश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल इश्क़ दीवाना, हुस्न भी घायल दोनों तरफ़ एक दर्द-ए-जिगर हैं दिल की तड़प का हाल ना पूछो दिल की तड़प का हाल ना पूछो जितनी इधर है, उतनी उधर है
Mohammed Rafi - Meri Kahani Bhoolne Waleमेरी कहानी भूलने वाले मेरी कहानी भूलने वाले तेरा जहाँ आबाद रहे मेरी कहानी... तेरे ख़ुशी पर मैं मिट जाऊँ, दुनिया मेरी बर्बाद रहे मेरी कहानी... मेरे गीत सुने दुनिया ने
Mohammed Rafi - Bachpan Ke Din Bhula Na Denaओ बचपन के दिन भुला ना देना ओ बचपन के दिन भुला ना देना आज हांसे कल रुला ना देना आज हांसे कल रुला ना देना ओ बचपन के दिन भुला ना देना रुत बदले या जीवन बीते दिल के
Mohammed Rafi - Naseeb Dar Pe Tere Azmane Aayaनसीब दर पे तेरे आज़माने आया हूँ नसीब दर पे तेरे आज़माने आया हूँ आज़माने आया हूँ नसीब दर पे तेरे तुझी को तेरी कहानी... तुझी को तेरी कहानी सुनाने आया हूँ नसीब दर पे तेरे
Mohammed Rafi - Hue Ham Jinke Liye Barbadअसीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे कहाँ गया मेरा बचपन ख़राब कर के मुझे? हुए हम जिनके लिए बर्बाद वो हमको चाहे करें ना याद जीवन-भर, जीवन-भर उनकी याद में हम गाए जाएँगे,
Mohammed Rafi - Main Ne Shayad Tumhen Pehle Bhiमैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है मैंने शायद तुम्हें मैंने शायद तुम्हें पहले भी कहीं देखा है मैंने शायद तुम्हें अजनबी सी हो, मगर ग़ैर नहीं लगती हो वहम से भी जो हो
Mohammed Rafi - Zindagi Bhar Nahi Bhoolegiज़िंदगी भर नही भूलेगी वो बरसात की रात एक अंजान हसीना से मुलाक़ात की रात ज़िंदगी भर नही भूलेगी हाय वो रेशमी ज़ुल्फो से बरसता पानी हाय वो रेशमी ज़ुल्फो से बरसता पानी फूल
Mohammed Rafi - Jane Kahan Gayi{Intro: Chorus} जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई जाने कहाँ गई, दिल मेरा ले गई, ले गई वो जाने कहाँ गई, जाने कहाँ गई {Instrumental-break} {Verse
Mohammed Rafi - Yeh Mana Dil Jise Dhundhenये मन दिल जिसे ढूंढे बड़ी मुश्किल से मिलता है ये मन दिल जिसे ढूंढे बड़ी मुश्किल से मिलता है मगर जो ठोकरें खाये बिना मंज़िल से मिलता है चलो बैठे हो क्या बेकार

Mohammed Rafi

Mohammed Rafi
A legendary playback singer in the Indian film industry, Mohammed Rafi (1924-1980) was born in what was then Punjab and displayed musical talent from an early age. As a singer, he was known for his golden voice and astonishing versatility, encompassing a wide range of musical genres, emotions, and languages. Following his death from a massive heart attack, the Indian government declared two days of official mourning and more than 10,000 people attended his funeral procession.